“शुद्ध वैष्णवों के पीछे दासानुदास के सर्वोच्च पद को प्राप्त करने की स्वतः इच्छा होती है। और उस इच्छा के पीछे कोई भौतिकवादी भाव नहीं होता है। और कृष्ण के साथ उस शुद्ध संबंध में, किसी भी भौतिकवादी स्वाद का हल्का स्पर्श भी नहीं होता है। नहीं। कोई धोखा देने की प्रवृत्ति नहीं होती है।”

श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
१२ मार्च १९८२
कोलकाता, भारत