“जब कोई मनुष्य भगवान का नाम जपता है तब यह स्नान के समान है। यह शुद्धिकरण की तरह है, जैसे जल-प्रपात में खड़े हों, इसका उल्लेख है – सभी प्रकार की गंदगी से साफ हो जाता है। लेकिन फिर यदि मनुष्य ईसे गंभीरता से नहीं लेता है, तो ईसे हाथी – स्नान के रूप में वर्णित किया गया है। हाथी पानी में जाता है और स्नान करता है और जब वह बाहर आता है, तब वह धूल लेता है और वह उसे खुद के उपर फेंकता है।”

श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
२० जुलाई १९८१
चेन्नई, भारत