“अगर कोई अंधा है, तो भी उसे कृष्ण को देखने की दृष्टि मिल सकती है। आखिरकार हम कृष्ण को मांसपेशियों और अस्थियों और इन सभी चीजों से बनी आँखों से नहीं देख सकते हैं। कृष्ण केवल दिव्य दृष्टि से देखे जा सकते हैं। अगर किसी की इच्छा शुद्ध है तो कृष्ण खुद को प्रकट करेंगे।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी गुरु महाराज
३० अगस्त १९८१
फ्लोरेंस, टस्कनी, इटली