“आध्यात्मिक गुरु शिष्य की कसौटी करते है, कृष्ण भी कसौटी करते हैं – क्या वह वास्तव में निष्ठावान है? यदि परीक्षण के बिना, कोई निष्ठाहीन है तो यह अच्छी बात नही है, मनुष्य की कसौटी होनी चाहिए। और मनुष्य को चाहिए की कृष्ण जो भी कसौटी दे उसके लिए वह तत्पर रहे, या तो दीक्षा के पहले या दीक्षा के बाद । यह भक्तिमय सेवा का शुद्धीकरण है। ”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी गुरु महाराज
३० अप्रैल १९८०
लॉस एंजिलिस, यूएसए