सनातन धर्म। कृष्ण सनातन भगवान है। हम उनके सनातन सेवक हैं। भक्तिमय सेवा उनकी सनातन सेवा है। यह हमें आध्यात्मिक जगत का शाश्वत धाम – सनातन धाम पर ले जाता है। हम भौतिक जगत को एक स्थायी स्थान बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह मृत्यु, बुढ़ापा, बीमारी और पुनर्जन्म का स्थान है।
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
३१ जनवरी २०१८