“यदि हमारी चेतना ने गुरु और गौरांग के चरण कमलों पर लंगर डाला है, तो हम कृष्ण की ओर खिंच लिए जाएंगे। यदि हमारी चेतना ने भौतिक जीवन के कीचड़ में लंगर डाला है, तो भले ही हम भी कृष्ण की ओर वापस खेने का यह दिखावा करें, हम प्रगति नहीं करेंगे।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
१२ मार्च १९८२
कोलकाता, भारत