“मैं शारीरिक रूप से वास्तव में कहाँ हूँ यह जाँच करने के लिए मैं ग्लेनेगल्स ग्लोबल हेल्थ विलेज में हूँ। मैं इस्कॉन चेन्नई में भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा देखने के बाद आया हुं। मंदिर भरा हुआ था। भगवान जगन्नाथ को सर्दी हो गई है और अभी वे उपचार ले रहे है। हमें उम्मीद है कि रथयात्रा के समय तक वे ठीक हो जायेगें।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
८ जनवरी २०१८