“कृष्ण चैतन्य महाप्रभु चाहते थे कि लोगों को, जीवात्माओं को जागृत किया जाए, उन्हें उस स्तर पर, कृष्ण भावनामृत के मंच पर लाया जाए जिसे कृष्ण ने व्यक्तिगत रूप से तब दिया था जब वे उपस्थित थे, जब भगवान इस पृथ्वी पर चल रहे थे। सर्वोच्च व्यक्ति पेड़ों पर द्रष्टिपात कर रहे थे, घास पर चल रहे थे, जो कुछ भी भगवान के संपर्क में आया, तुरंत परमानंदित हो गया, भले ही वे जिस भी शरीर में थे, चाहे वह पादप शरीर हो या पशु शरीर, या आदिवासी शरीर, या चाहे वह सबसे सभ्य मानव शरीर था, वे उच्चतम स्तर तक विकसित हो गये।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
५ अप्रैल १९८६
एट्लान्टा, जॉर्जिया