“आपको मुश्किल के साथ कुछ भी इच्छा करने की कोई जरूरत नहीं है। कम से कम आप हरे कृष्ण मंत्र का जप किजिए, आप कृष्ण प्रसाद लिजीए, भक्तों की संगति किजिए। इस तरह बस संग के द्वारा, हर दिन भागवतम का श्रवण करने से, नित्यम भागवत सेवया, तब व्यक्ति की चेतना अपने आप शुद्ध हो जाती है।”

श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी गुरु महाराज
२८ अक्तुबर, १९८२
थाइलेन्ड