“श्रील प्रभुपाद ने कहा कि पुजारी को पता होना ही चाहिए कि अर्चाविग्रह कैसा महसूस कर रहे हैं। पुजारी को अर्चा विग्रह की सेवा में इतनी निष्ठा होनी चाहिए कि अर्चाविग्रह अपने मन को प्रकट करेंगें, चूंकि पुजारी अर्चा विग्रह के समक्ष अपने मन को प्रकट कर रहा है, अर्चाविग्रह भी पुजारी के समक्ष अपना मन प्रकट करेंगें।”
श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी गुरु महाराज
२० वीं अप्रैल 1980
लॉस एंजेलिस, यूएसए