“तीन परीक्षण हैं – साधु, शास्त्र और गुरु जिसमें हम कुछ डाल सकते हैं। यह जाँच और संतुलन प्रणाली है। हम अतीत में रह चूके महान आत्माओं के उदाहरणों से सीख सकते हैं, यह साधु प्रमाण है। फिर हमारे पास शास्त्र हैं – पुस्तकें ही आधार हैं; सब कुछ वेदों पर आधारित है। वेद जो भी कहते हैं वह सबसे महत्वपूर्ण है।”

श्री श्रीमद् जयपताका स्वामी
३१ अगस्त २००५
दामोदरदेश